रायपुर। अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद आज कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री समेत नेता मौजूद रहे।
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए साय ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरुद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा षडय़ंत्रपूर्वक मिथ्या आरोप और अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है, जिससे मैं अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरी इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें। साय का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें भाजपा नेताओं पर दिलीप सिंह जुदेव व उनके खिलाफ षडय़ंत्र करने का आरोप लगाया है। 10 मिनट के वीडियो में कई अहम बातें कहीं गई हैं।
नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आईएनसी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर लिखा कि आदिवासियों के हितों में सदैव अपनी आवाज बुलंद करने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता डॉ. नंद कुमार साय का छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी हार्दिक स्वागत करती है। आपके कांग्रेस प्रवेश से आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के अधिकार को और भी मजबूती मिलेगी।