महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और बटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर चुनावी मौसम में सियासत तेज है। भाजपा की सहयोगी अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने इन नारों की आलोचना की है। वहीं, एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे बयान घृणित हैं। इससे कोई लाभ नहीं हो सकता। इस तरह की राजनीति से उत्तर प्रदेश में बहुत नुकसान हुआ है। मंदिर निर्माण के बाद भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में बुरी तरह हार गई।

नवाब मलिक ने आगे कहा कि इसलिए धर्म पर आधारित राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती। हमें पूरा विश्वास है कि रोजी-रोटी, कपड़ा और मकान की समस्या पर राजनीति होनी चाहिए। जनता के विकास की बात होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि कोई देश को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर न बांटे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से चुनाव हो रहे हैं, उसमें काफी करीबी मुकाबला है। नतीजों के बाद क्या होगा इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। 2019 में किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसी सरकार बन सकती है और राजनीति में कोई किसी का सबसे अच्छा दोस्त या दुश्मन नहीं होता, नतीजों के बाद दोस्त और दुश्मन के बीच परिस्थितियां बदलती रहती हैं लेकिन यह सच है कि अजित पवार किंगमेकर होंगे।

उन्होंने कहा कि मैं अपने नाम, अपने काम और अपने विचारों पर वोट मांग रहा हूं। मैं अजित पवार के साथ हूं। ये एक राजनीतिक समायोजन है। किसी की राय मानना ​​अलग बात है. अजित पवार ने साफ किया है कि हमारा राजनीतिक समायोजन है। हम अपनी राय पर कायम हैं और नतीजों के बाद अजित पवार जी चंद्रबाबू नायडू बन सकते हैं।’ वह किंगमेकर होंगे। इससे पहले अजित पवार ने कहा कि राज्य के लोग ऐसी टिप्पणियों की सराहना नहीं करते हैं। इस कदम को महायुति की प्रमुख सहयोगी राकांपा द्वारा चुनाव अभियान में अपने नेताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए नारे को लेकर भाजपा से दूरी बनाने के तौर पर देखा जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights