भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार 5 मई को दिल्ली CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्ली सीएम केजरीवाल के बंगले को सद्दाम हु्सैन के महल जैसा कहा। उन्होंने केजरीवाल पर सब कुछ रिमोट से चलाने का आरोप भी मढ़ा। भाजपा प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन में आए खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी की सरकार है। कुछ नहीं लेने का ऐलान करने वाले दिल्ली सीएम को सबकुछ चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरा भी नैतिकता बची है तो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।
दरअसल बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का रेनोवेशन सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि इस रेनोवेशन में 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। 8-8 लाख रुपए पर्दें, वियतनाम के मार्बल, सेंसर गेट सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं लगाई गई। केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुए खर्च को लेकर भाजपा शुरू से हमलावर है। लेकिन अब दिल्ली सीएम के घर के अंदर की तस्वीरें सामने आने के बाद भाजपा और इस मसले पर अपना प्रहार और तेज किया है।
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने एक शेर के जरिए केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शायद ऐसे ही लोगों (केजरीवाल) के लिए लिखा गया है- “विद्युत की इस चकाचौंध में देख दीप की लौ रोती है, अरे हृदय को थाम महल के लिए झोपड़ी बलि होती है।” भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि मुफ्त की चीजें दिखा कर खुद (केजरीवाल) क्या हासिल किया है?
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यहां पर विषय सिर्फ आरोप लगाने का नहीं है, विषय सिर्फ असली चेहरा दिखाने का नहीं है, विषय सिर्फ कटाक्ष का नहीं है। विषय उस दर्द का है, उस धोखें का है, जो दिल्ली की जनता ने अनुभव किया है। क्योंकि दिल्ली की जनता ने विश्वास किया था और मुुफ्त के नाम पर उन्होंने (केजरीवाल) सिर्फ दिल्ली की जनता को धोखा दिया है।
डॉ. सुंधाशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के आवास की बात करते हुए कहा कि केजरीवाल के लग्जरी महल ने उनकी कई सच्चाईयों को सामने ला दिया। केजरीवाल के महल में जिस तरह की लग्जरी चीजें लगाई गई है, जैसा आलीशान इसे बनाया गया है, लगता है यह सद्दाम हुसैन और किम जोंग के महलों जैसा है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि इस तरह केजरीवाल की पार्टी ने न केवल ‘राष्ट्रीय कद’, बल्कि ‘अंतर्राष्ट्रीय’ भी हासिल किया है।