उत्तराखंड के वीर सैनिक शौर्य और पराक्रम के प्रतीक : प्रेम शुक्ला

देहरादून/मसूरी, 22 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड के वीर सैनिक शौर्य और पराक्रम के प्रतीक हैं। देश में जब बलिदानियों की संख्या की बात सामने आती है तो उसमें उत्तराखंड के वीरों की संख्या सबसे अधिक होती है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने गुरुवार को मसूरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने सिद्ध किया कि भारत आतंकवाद के विनाश के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह दिखा दिया है आतंकवाद को पनाह देने वाले परमाणु शक्ति संपन्न पाकिस्तान के घर में घुसकर उसको सबक सिखाने की ताकत रखते हैं और जो कोई भी आतंकवाद का समर्थन करेगा। उसका सर्वनाश करने में भारत को जरा भी समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और सीडीएस अनिल चौहान भी उत्तराखंड से हैं।

मसूरी पहुचने पर मसूरी भाजपा मंडल की ओर से प्रेम शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने प्रेम शुक्ला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रेम शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मसूरी और देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जो उत्साह है उसे स्पष्ट है कि आज देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के विकास को लेकर किए जा रहे कार्य से खुश है।

—–

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights