भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखंड दौरा, प्रवास पर रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून, 13 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे का प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वागत किया है। नड्डा 15 अप्रैल को ऋषिकेश स्थित एम्स के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस संबंध में महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत कर उनके उत्तराखंड आगमन का स्वागत किया। उन्होंने नड्डा को जानकारी दी कि उसी तिथि को उनका उद्योग संबंधी संसदीय समिति के अंतर्गत पूर्व निर्धारित अध्ययन दौरा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भट्ट के इस दौरे को महत्वपूर्ण बताया। भट्ट ने बताया कि उन्हें अनुमति प्राप्त हो चुकी है और वे 15 अप्रैल को असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश स्थित एम्स के पांचवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। 15 अप्रैल को आयाेजित समारोह में मेडिकल के 434 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें से टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जाएगा।
——