केदारनाथ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक शैला रानी रावत का मंगलवार देर रात यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थीं।

उत्तराखंड के केदारनाथ से भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। 68 वर्षीय शैलारानी रावत का मंगलवार की रात देहांत हो गया। उन्होंने देहरादून के मैक्स अस्पताल में आखिरी सांस ली।

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक शैला रानी रावत जी के निधन का दु:खद समाचार मिला। विकास व जनकल्याण हेतु समर्पित शैला रानी जी का जाना पार्टी व क्षेत्रवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। बाबा केदारनाथ दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में जाकर शैलारानी रावत के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। सीएम धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि शैला रानी रावत के आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद हूं। उनका पूरा जीवन संघर्षशील रहा। वे सदैव क्षेत्र के समग्र विकास एवं जनसेवा के लिए समर्पित रहीं। भाजपा परिवार के साथ ही समस्त क्षेत्रवासियों के लिए उनका निधन अपूरणीय क्षति है। अपने क्षेत्र से लोगों से हमेशा जुड़ी रही। उनके लिए लगातार संघर्ष करती रही और मुझे भी जब भी मिलती थी उनके मन-मस्तिष्क में एक ही बात रहती थी कि मेरे क्षेत्र का विकास होना है क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। हर बार छोटी- छोटी बातों से अवगत कराने का काम करती थी। उनके हल के लिए प्रयास करती थी। उनका इस प्रकार से चले जाना हम सब लोगों के लिए उनके क्षेत्रवासियों के लिए एक अपूर्णीय क्षति है और निश्चित रूप से इसकी भरपाई होना मुश्किल है असंभव है।

भाजपा सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शैला रानी रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ”केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना प्रदेश व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। बाबा केदार पुण्यात्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति!”

पौड़ी गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने लिखा, ”केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक शैलारानी रावत लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं। पिछले महीने अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें केदारनाथ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर सीएम धामी ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर देहरादून लाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद शैलारानी रावत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। पिछले 2 दिनों से उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी थी और मंगलवार देर रात 10:30 बजे वो जिंदगी से हार गईं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights