कैंपियरगंज सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर उन्हें मरवाना चाहती है।यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा है कि उनकी हत्या कराने के लिए वे लोग एक करोड़ रुपये इकट्ठे भी कर चुके हैं। भाजपा विधायक के इन आरोपों पर कुछ घंटे बाद गोरखपुर पुलिस का जवाब आया।
पुलिस का कहना है कि विधायक को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनके प्रार्थना पत्र पर पुलिस जांच कर रही है। विधायक के प्रार्थना पत्र में जिस राजीव रंजन चौधरी नाम के शख्स का उल्लेख है उसकी मां भाजपा से जिला पंचायत सदस्य हैं। उधर, राजीव रंजन और उसकी मां का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विधायक से अपनी जान को खतर बताया है।
गुरुवार की दोपहर पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह का बयान आया तो अचानक से लखनऊ से गोरखपुर और दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा होने लगी। यूपी पुलिस भी कुछ समय के लिए सकते में आ गई। विधायक ने बात ही ऐसी कही थी।
उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और पुलिस भी इसमें अपराधियों का साथ दे रही है। यही नहीं विधायक ने यहां तक कह दिया था कि उन्होंने कहा कि सारे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दे दी है। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि सारे घटनाक्रम के संबंध में हमने गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी चिट्टी लिखी है।
उन्होंने आशंका जताई कि कभी भी उनके साथ कोई गंभीर हादसा हो सकता है। फतेह बहादुर सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं। वे बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। सात बार विधायक का चुनाव जीत चुके फतेह बहादुर सिंह जैसे कद्दावर नेता के ऐसे आरोप सामने आने के बाद कुछ घंटे बाद गोरखपुर पुलिस की ओर से इस पर रिएक्शन आया।
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रार्थनापत्र पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में एसओजी, स्वॉट और सर्विलॉस टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। स्थानीय एसटीएफ यूनिट को भी अपने स्तर से जांच व तथ्यों को प्रमाणित करने के लिये कहा गया है। विधायक को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राजीव रंजन नामक व्यक्ति का नाम विधायक ने प्रार्थनापत्र में अंकित किया है, उसकी मां भाजपा से जिला पंचायत सदस्य हैं। अब तक की जांच के क्रम में कुछ लोगों के बयान भी अंकित किए गए हैं। उल्लेखनीय प्रगति होने पर या कोई महत्वपूर्ण तथ्य संज्ञान में आने पर उचित एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कैम्पियरगंज विधायक के आरोप के बाद अब राजीव रंजन चौधरी और उसकी मां का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों ने विधायक से जान का खतरा बताया है। राजीव रंजन की मां व भाजपा से जिला पंचायत सदस्य सरोज देवी ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर विधायक पर झूठे आरोप लगाने की बात कहीं हैं। राजीव रंजन चौधरी ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है।
योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं तब से कैम्पियरगंज की जनता सुरक्षित है। कानून व्यवस्था अच्छी होने से विधायक फतेह बहादुर फर्जी केस नहीं दर्ज करा पा रहे हैं इस वजह से वह अब मेरी हत्या कराना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव में फतेहबाहदुर सिंह और उनकी पूरी टीम सपा के लिए प्रचार कर रही थी। मैं महराज जी से विनती करना चाहता हूं कि कैम्पियरगंज के विधायक से मेरी और मेरे परिवार की रक्षा करें।