जिले की कटरा विधान सभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस को व्हाट्सएप कॉल करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने गली गलौच कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। विधायक के निजी सचिव की तहरीर पर थाना जैतीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस के निजी सहायक जगवीर सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर बताया कि माननीय विधायक जी के फोन पर दिनांक 19 अगस्त 2024 को समय दोपहर करीब 11.30 बजे मो० नं0- 9956642336 से एक व्हाट्सएप कॉल करके किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा माननीय विधायक जी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुये गाली गलौज किया गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा चार मिनट तक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये फोन काट दिया। उपरोक्त आसामाजिक व्यक्ति से माननीय विधायक जी एवं उनके पूरे परिवार को भविष्य में जान माल का खतरा हो सकता है। अगर भविष्य में माननीय विधायक जी या उनके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार यही अज्ञात व्यक्ति होगा।
क्षेत्राधिकार तिलहर प्रयांक जैन ने रविवार को बताया कि कटरा विधान सभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनको व्हाट्स अप काल कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।विधायक के निजी सहायक जगवीर सिंह की तहरीर पर थाना जैतीपुर में अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 351(4) मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है।