बस्ती के हर्रेया विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय सिंह के लखनऊ स्थित गोमती नगर के सहारा प्लाजा कार्यालय पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। ईडी की छापेमारी पर बीजेपी विधायक अजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा के हमें सुबह में जानकारी हुई है की हमारे लखनऊ स्थित कार्यालय पर ईडी की टीम पहुंची है, बुधवार को हमारा कार्यालय बंद रहता है, उन्होंने कहा की ईडी अपना काम कर रही है, मैं किसी भी तरह को जांच के लिए तैयार हूं, जांच पर जवाब देना मेरा काम है और मैं जवाब दूंगा जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, तीन साल पहले इनकमटैक्स की रेड पड़ी थी, मैं बीजेपी का समर्पित सिपाही हूं, पार्टी को जिताने के लिए अपना 100 प्रतिशत देता हूं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं की ईडी, सीबीआई की रेड उनके यहां पड़ती है, मैं बीजेपी का विधायक हूं और मेरे यहां रेड पड़ी है, यह मेरा सौभाग्य है की बीजेपी का विधायक होने के बाद मेरे यहां छापा पड़ा है, अब विपक्ष के लोग यह नहीं कहेंगे की सत्ता पक्ष को छोड़ कर विपक्ष पर छापा पड़ता है।