भाजपा ने त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने त्रिपुरा के बोक्सानगर विधानसभा सीट से तफज्जल हुसैन को और राज्य की दूसरी विधानसभा सीट धानपुर से बिंदु देबनाथ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा ने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तापसी रॉय को उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बयान जारी किया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।