चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है। हम सबने देखा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में 20 वोट थे और बीजेपी के पक्ष में 16 वोट थे। लेकिन आठ वोट अवैध करार देकर बीजेपी के उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कठिन समय में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अहम है।
केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की यह बहुत बड़ी जीत है। हम यह जीत बीजेपी से छीनकर लाए हैं। बीजेपी ने तो यह चुनाव चोरी कर लिया था। बीजेपी ने तो वोट चोरी कर लिए थे। हमने हार नहीं मानी। हम आखिरी वक्त तक लड़ते रहे। संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि यह जीत बड़ा संकेत देती है देश को। जो लोग कहते हैं कि बीजेपी को नहीं हराया जा सकता। बीजेपी को हराया जा सकता है। एकता से हराया जा सकता है। अच्छी प्लानिंग से हराया जा सकता है और मेहनत से हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों की जीत है।
केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कैसे बीजेपी ने यह चुनाव चोरी किया है। केजरीवाल ने बताया कि मेयर के चुनाव में 36 वोट थे। 36 वोट में बीजेपी ने 8 वोट चोरी कर लिए। बीजेपी ने 25 प्रतिशत वोट चोरी कर लिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद देश का बड़ा चुनाव होने वाला है। उसमें 90 करोड़ वोट हैं। बीजेपी 90 करोड़ वोट में कितने वोट चोरी करेंगे। यह सुनकर रूह कांप जाती है। रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
आप नेता ने कहा कि सुनते तो थे कि बीजेपी वोट चोरी करती है। उन्होंने कहा कि भगवान अवतार लेते हैं। बीजेपी वालों की किस्मत खराब थी। चंडीगढ़ चुनाव के वक्त सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे और सीसीटीवी कैमरों के अंदर रंगे हाथों पकड़े गए। उन्होंने कहा कि जनतंत्र नहीं बचेगा तो कुछ नहीं बचेगा। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जितने कॉन्फिडेंस के साथ बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि 370 सीट आएंगी। देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोगों को मिलकर जनतंत्र को बचाना होगा।