बदायूं। भाजपा को वोट देने पर दिव्यांग दलित के बेटे को एक नाई ने गंजा कर दिया। उस्तरे से उसके सिर पर सड़क बना दी। दुकान पर बेटे के माता पिता शिकायत करने पर पहुंचे तो उनके साथ नाई ने अभद्रता की। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने नाई और दो अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली। नाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बिल्सी के मोहल्ला आठ निवासी मुन्नी पत्नी रमेश ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में उनके परिजनों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था। जिसकी वजह से मोहल्ले में रहने वाला नाई सालिम और अन्य लोग उनसे रंजिश मानने लगे थे। मंगलवार रात उनका 12 वर्ष का मानसिक मंदित बेटा सत्यम गली में खेल रहा था। सालिम और अन्य लोग सत्यम को पकड़कर दुकान पर ले गये। सालिम ने उसके सिर पर उस्तरा चलाकर छह सड़कें का बना दी। अन्य बच्चों ने घर आकर बताया। सत्यम की मां मुन्नी दुकान पर पहुंचीं। विरोध करने पर सालिम ने अभद्रता की। पिता दुकान पर पहुंचे तो उनसे भी विवाद किया।
पुलिस ने सालिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि सत्यम की मां उसे गंजा कराने के लिए दुकान पर छोड़कर गई थीं। सिर पर उस्तरा चला रहे थे तभी बच्चा अचानक भाग गया। किसी ने उसके परिवार को उकसाया है। जिसके चलते वह झूठा आरोप लगा रहे हैं।