यूपी में बीजेपी ने टिफिन बैठक के जरिए लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच पार्टी दावा किया जा रहा है कि यूपी के कई नेताओं को बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में जगह दी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम का एलान भी जल्द हो सकता है।
सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने नई टीम को लेकर दिल्ली में मंथन किया था। नई टीम में यूपी से छह नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल के साथ भी आलाकमान की दिल्ली में बैठक हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार अब नई टीम में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेंद्र सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई को जगह दी जा सकती है। फिलहाल, राष्ट्रीय टीम में यूपी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार सिंह, मंत्री के तौर पर विनोद सोनकर, हरीश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल शामिल हैं। किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।