उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट भारतीय जनता पार्टी आज जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक लगभग सभी नामों पर मोहर लग चुकी है। पार्टी ने प्रत्याशियों को नामांकन करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। भाजपा ने अपने पहले लिस्ट में अपने एक प्रत्याशियों को छोड़ और किसी को दोबारा टिकट नहीं दिया था। इसके बाद से ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी पार्टी नए उम्मीदवारों को मौका देगी।
भाजपा दूसरे चरण के जिन 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेगी वह सीटें है- बरेली, अयोध्या, कानपुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ हैं। भाजपा 2017 में अलीगढ़ में नहीं जीत पाई थी। वहीं, शाहजहांपुर 2017 के चुनाव के बाद नगर निगम बना इसलिए उस सीट पर यह पहला चुनाव है। उम्मीद जताया जा रहा है कि पार्टी इस बार भी पहली लिस्ट की तरह पुराने मेयरों का टिकट काटकर नए उम्मीदवारों को मौका देगी।
भाजपा ने इस बार जब मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल पार्टी ने अपने 10 मेयरों में से 9 का टिकट काट दिया। पार्टी ने जिन सीटों के मेयरों का टिकट काटा वह शहर है- वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी और सहारनपुर। पार्टी ने सिर्फ मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल को दोबारा मौका दिया।
राज्य चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के नामांकन के लिए 24 अप्रैल का तारीख तय किया है और आज 23 अप्रैल है। लेकिन भाजपा ने अब तक अपने दूसरे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी आज शाम तक अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी।