भोपाल। एमपी में भाजपा में जबर्दस्त असंतोष है और यह लगातार सामने भी आ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से असंतुष्ट जबलपुर के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने उनपर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुझे जान को खतरा है। हालांकि महज 8 घंटों में वे पलट गए और कहा कि मुझसे गल्ती हो गई, माफ कर दो।

गुरुवार को दोपहर में बब्बू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वीडी गुटबाजी करते हैं। उनसे जान को खतरा है। अध्यक्ष को बदलो। शाम को वीडी ने प्रदेश कार्यालय बुलाया, तो बब्बू पहुंच गए। फिर बंद कमरे में चर्चा चलती रही। बाहर निकले तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के लगभग 8 घंटे बाद ही पलट गए।

वे बाहर आकर मीडिया से बातचीत में बोले कि मैं माफी मांगता हूं। पार्टी मेरी मां है। बब्बू की माफी के बाद पार्टी ने फिर उन्हें शोकाज नोटिस भी थमा दिया है। इसमें बयानबाजी पर स्पष्टीकरण मांगा है।

बब्बू ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि यदि 2023 का चुनाव जीतना है तो भाजपा संगठन में बदलाव करना होगा। अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति हो जो सबको साथ लेकर चले। अभी जैसा माहौल-गुटबाजी कभी नहीं देखी। उन्होंने सात माह पुराना एक पत्र बताया, उसमें भी कई आरोप लगाए थे।

शाम करीब 6 के बाद नया मोड़ आ गया। बब्बू को सीएम ने 20 मई को सीएम हाउस बुलाया। वीडी ने कार्यालय तलब कर लिया। बब्बू करीब 6.30 बजे पहुंचे। बंद कमरे में वीडी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से बब्बू की चर्चा हुई।

करीब डेढ़ घंटे भाजपा कार्यालय में रहने के बाद बब्बू बाहर आए तो उनके सुर बदले हुए थे। वे अपने सारे आरोपों से पलट गए। मीडिया से कहा कि सुबह गुस्से में कुछ बातें कह दी थीं। जो कहा वैसा पार्टी में कुछ नहीं है। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। माफी मांगता हूं। भाजपा में ही रहूंगा। कहीं नहीं जाऊंगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights