कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इन सब के बीच भाजपा भी ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राज्य की मशीनरी ध्वस्त हो चुकी है। वर्दी से राज्य के नागरिकों की रक्षा करने की अपेक्षा की जाती है। जब वर्दी और पुलिस पर संविधान की भावना के विपरीत काम करने, राजनीतिक दल से जुड़े कुछ अपराधियों को बचाने और उन्हें बचाने का दबाव होता है, खासकर तब जब वह राजनीतिक दल सत्ता में हो, तो ऐसी घटनाएं होती हैं।
गौरव भाटिया ने कहा कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय जैसे संवैधानिक जांच और संतुलन हैं। ममता बनर्जी को यह समझने की जरूरत है कि आप सच्चाई की हत्या नहीं कर सकती। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट को पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसीलिए जांच सीबीआई को सौंपी गई है। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस घटना की जिम्मेदारी कब लेंगी? वे कब इस्तीफा देंगी? ममता बनर्जी के पास एक मिनट भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार, कानूनी अधिकार या संवैधानिक औचित्य नहीं बचा है।
पूनावाला ने आरोप लगाया कि ममता ने पश्चिम बंगाल के नागरिकों को निराश किया है। वे अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने में विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि 14-15 अगस्त को जो हिंसा हुई, वह ‘बाम और राम’ ने की। टीएमसी की हिंदू विरोधी मानसिकता इस संवेदनशील मामले में भी नहीं टिकती। घटनास्थल का डिजिटल खाका तैयार करने के लिए उच्च सटीकता वाला 3डी लेजर स्कैनर लेकर सीबीआई की एक टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंची। एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं सुनी गईं तो हम सभी आपातकालीन सेवाएं बंद कर देंगे। हम ऐसा नहीं करना चाहते लेकिन अगर हमारी मांगें नहीं सुनी गईं तो यह हमारा आखिरी उपाय होगा।