गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान पर अब राजनीति घमासान शुरू हो गया है। प्रमोद सावंत की टिप्पणी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को पलटवार किया है। RJD के नेता तेजस्वी यादव ने पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी नेताओं को बिहार और बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है। साथ ही केंद्र सरकार को लेकर भी डिप्टी सीएम ने सवाल किया है और कहा है कि बीजेपी सरकार बिहार के हकों को लेकर उदासिन क्यों रहती है। दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के 90 प्रतिशत मजदूर गोवा में अपराधों को अंजाम देते हैं। गोवा सीएम की इस टिप्पणी पर अब बवाल मच गया है।
आपको बता दें कि एक मई मजदूर दिवस के दिन प्रमोद सावंत ने पणजी में कहा था कि बाहर के मजदूर गोवा में अपराधिक घटना को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम अनुपात निकालें तो जो भी गुनाह होते हैं उसमें से 90 फ़ीसदी गुनाहगार बाहर के होते हैं यूपी, बिहार के होते हैं। इसलिए पहचान पत्र जरूरी है जिससे अपराधी को पकड़ा जा सके।