उत्तर प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री रहे और पूर्व बीजेपी नेता मोती सिंह सरकार के मौजूदा समय के हालात पर बहुत नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, बीजेपी की पट्टी विधानसभा में मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ”मुझे यह कहने में ये संकोच भी नहीं है की मेरे राजनीतिक जीवन के 42 सालों में मैंने तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे, न देख सकते थे वो अकल्पनीय है।” उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए है और अफसरों पर भी जमकर बरसे है।
पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि जिलों में बिजली थाने खुल गए हैं। एक बल्ब हमने घर में ज्यादा क्या जला लिया, तुरंत बिजली वाले पुलिस थाने पहुंच जा रहे हैं। लुटेरे की तरह लूट लेते हैं। 135 का मुकदमा लिखाने की धमकी दी जाती है। क्या हम अपराधी हैं, हम पर कार्रवाई कर देते हैं। हम कोई हाथरस के बाबा हैं, जो हम कह रहे हैं कि हमारे पैरों की धूल ले लो। उन्होंने कहा कि ‘पुराने नेताओं का अभिनंदन सिर्फ जुबानी जमा खर्च से नहीं होने वाला, आपका अभिनंदन सिर्फ आपके माथे के चंदन की रक्षा के साथ ही संभव है। केसरिया कपड़े को अगर कंधे पर रखें तो आपका सम्मान हो, आपकी समाज, पार्टी नेता कद्र करें। हमारा काम हो या न हो, लेकिन आपका सम्मान बना रहना चाहिए।’
बीजेपी नेता राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मशहूर नेता रहे हैं। उन्होंने प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विधानसभा से लगातार चार बार जीत हासिल की है। उनके चौथे विधानसभा चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में जंग चली। मोती सिंह बनाम राम सिंह और अन्य के मामले में हाईकोर्ट का फैसला काफी चर्चित रहा था। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद सीट खाली हुई, लेकिन वो 2017 का विधानसभा चुनाव जीते। 2017 की यूपी सरकार में वो कैबिनेट मंत्री बने। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।