बीआईएस ने कर्णप्रयाग में ज्वैलर्स को किया जागरुक

कर्णप्रयाग, 05 मई (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा की ओर से सोमवार को कर्णप्रयाग में ज्वैलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय स्वर्ण व्यवसायियों को हॉलमार्किंग प्रणाली, गुणवत्ता मानकों और नवीनतम नियामकीय प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग नगर पालिका के अध्यक्ष गणेश चन्द्र शाह ने उपभोक्ता हितों की सुरक्षा और ज्वैलर्स की जिम्मेदारी पर बल देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उपभोक्ता केवल हॉलमार्क युक्त आभूषण ही खरीदें, जिससे उन्हें गुणवत्ता और शुद्धता की पूरी गारंटी मिल सके।

इस मौके पर बीआईएस देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने बीआईएस प्रमाणन की आवश्यकता, हॉलमार्किंग की प्रक्रिया और उपभोक्ता हितों की सुरक्षा में इसकी महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोने की शुद्धता की गारंटी हॉलमार्किंग के माध्यम से सुनिश्चित होती है। आभूषण खरीदते समय उपभोक्ताओं को एचयूआईडी नंबरकैरेट मान और बीआईएस का लोगो अवश्य जांचना चाहिए।

सौरभ चौरसिया ने उपस्थित सभी ज्वैलर्स एवं उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे बीआईएस केयर मोबाइल ऐप का उपयोग करें,जो गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है,ताकि वे बीआईएस-प्रमाणित उत्पादों की प्रामाणिकता आसानी से सत्यापित कर सकें।

—-

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights