पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायोटेक की छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

जौनपुर,02 अप्रैल (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बायोटिक विभाग द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने मंगलवार रात महिला हॉस्टल मे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर निवासी सुभाष मिश्रा की पुत्री शिवांगी मिश्रा (23) विश्वविद्यालय के बायोटेक विभाग के दितीय वर्ष की छात्रा थी और 25 सितंबर को इसकी शादी होने वाली थी । विश्वविद्यालय के महिला लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरा नम्बर 35 में रहती थी। रात में करीब 11 बजे किसी से तेज आवाज में बात कर रही थी। आसपास की लड़कियां बरामदे में टहल रही थी। लोगों ने कुछ देर बाद आवाज शांत हो गई। अन्य छात्राओ ने टहलने के लिए उसे भी बुलाया,जवाब न मिलने पर दरवाजा पीटा तब भी बोली नहीं,न ही उसका मोबाइल उठा ,तो आसपास कमरो में रहने वाली लड़कियों ने वार्डेन को खबर किया वार्डन पहुंचे और वह सूचना अधिकारियों को दी। अधिकारी भी पहुंचे दरवाजा खुलवाया गया । उसकी लाश पंखे पर दुपट्टे से लटक रही थी । आनन फानन में मृतका के शव को उतरवा कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन व पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया । घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हैं, चर्चा है कि वह मोबाइल की लास्ट काल उसके मंगेतर से बात हुई थी । चर्चा है कि वह अपनी शादी को लेकर ही अवसाद में थी।इस मामले में बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि घटना की सूचना देर रात मिली। वार्डन और सहपाठियों ने जब शिवांगी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसे तोड़कर अंदर गए। छात्रा को फांसी से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जांच में सामने आया कि घटना से पहले शिवांगी की अपने होने वाले पति आकाश से फोन पर बात हुई थी। उसकी शादी नवंबर में होनी थी। आकाश ने शिवांगी की सहपाठी को फोन कर बताया कि वह फोन नहीं उठा रही है। इस मामले में आकाश से भी पूछताछ की जाएगी। अंतिम बार उसकी बात अपने होने वाले पति से हुई है।पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights