महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर बायोपिक यह दिखाएगी कि कैसे एक नेता बनता है और एक पार्टी ‘कार्यकर्ता’ काम करता है और यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘‘दूरदर्शी तथा नवप्रवर्तनशील’’ नेता के बारे में जानने के लिए नयी पीढ़ी को प्रेरित करेगी।
वह मराठी फिल्म ‘‘गडकरी’’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे जिसका निर्माण एएम सिनेमा ने किया है और अनुराग भुसारी ने इसे निर्देशित किया है।
फडणवीस ने कहा, ‘‘जब जीवन में किसी भी संघर्ष की बात आती है तो गडकरी में कभी न हार मानने का जज्बा दिखता है जो हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। वह एक दूरदर्शी नेता हैं और महज एक मंत्री ही नहीं बल्कि नवप्रवर्तनशील हैं।’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नयी पीढ़ी को इस फिल्म से प्रेरणा मिलेगी कि कैसे एक नेता बनता है और कैसे एक कार्यकर्ता काम करता है।’’
फडणवीस ने कहा कि उन्हें युवावस्था में ही गडकरी के साथ काम करने का मौका मिला था और गडकरी ‘‘एक सच्चे नागपुर वासी हैं जिन्हें पूरे भारत के लोग पसंद करते हैं।’’