ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार पिता की मौत, बेटा गंभीर

मीरजापुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की माैत हाे गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हालत में बेटे काे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि ड्रमंडगंज क्षेत्र के महुगढ़ी गांव निवासी शंकर कोल (55) बीती रात बेटे आशीष कोल (35) के साथ किसी कार्य से

रतेह चौराहा बाइक से जा रहे थे। रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास उन अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक जा टकराई और दाेनाें गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसआई भरत राय, पीआरवी वाहन माैके पर पहुंचा। कांस्टेबल अंकित यादव व विशाल पासवान ने घायल हालत में पिता पुत्र काे पीएचसी

हलिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. रीना सिंह ने सिर में गंभीर चोट के चलते दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मंडलीय

अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता शंकर को मृत घोषित कर दिया। मृतक मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन पुत्र हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।

उधर , बुधवार काे ग्राम प्रधान सुरेश केशरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और शासन से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा जताया।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights