बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आलमगंज थाना इलाके में एटीएम कैश वैन से डेढ़ करोड़ रुपये की लूट हुई है। बताया जा  रहा है कि सोमवार को एटीएम में पैसा डालने निकला कैश वैन का ड्राइवर ही डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। कैश वैन लावारिस हालत में एनएमसीएच के पास मिली, जिसमें न चालक था और न रुपये। शाम में घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड, टीबी टावर के पास स्थित सिक्योर वैल्यू कंपनी की कैश वैन सोमवार दोपहर पटना सिटी इलाके के एटीएम में कैश डालने निकली थी। गाड़ी में चालक सूरज कुमार, गन मैन सुभाष यादव, कर्मी दिलीप और सोनू थे। आलमगंज के डंका इमली के पास शाम करीब चार बजे वैन का कर्मी और गनमैन रुपये लेकर आईसीआईसीआई के एटीएम में गए।

इस दौरान ड्राइवर वैन में ही बैठा था। जब वे लोग वापस लौटे तो उन्हें वहां गाड़ी नहीं मिली। आसपास खोजने के बाद दोनों गार्ड आलमगंज थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। कैश वैन गायब होने की सूचना एजेंसी के अफसरों को भी दी गई। आलमगंज पुलिस देर रात तक आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी रही। वारदात के कई घंटे बीत जाने के बाद भी ड्राइवर का पता नहीं चला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What do you like about this page?

0 / 400

Verified by MonsterInsights