प्रधानमंत्री मोदी ने वैभव की मेहनत को सराहा, कहा-बीसीए की भूमिका महत्वपूर्ण
नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभिन्न स्तरों पर मिले खेलने के अवसरों ने वैभव की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने विशेष रूप से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की क्रिकेट को लेकर संरचना, भूमिका और दूरगामी सोच को सराहते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर दिए गए मौके निर्णायक साबित हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार रात 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए वैभव की खेल भावना और उनके प्रदर्शन की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार का यह होनहार युवा क्रिकेटर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहा है, और उसका जोश, मेहनत और लगन हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।
इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की दूरदृष्टि और समर्पण भी अहम रहा है। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही वैभव की प्रतिभा को पहचान लिया था और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहकर लगातार अवसर प्रदान किए। तिवारी ने न सिर्फ एक खिलाड़ी पर विश्वास जताया, बल्कि बिहार क्रिकेट के भविष्य की नींव को मजबूती देने का कार्य किया।
प्रधानमंत्री मोदी तिवारी के इन प्रयासों से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा, “अलग-अलग स्तरों पर जो मैच खेलने को मिला, उसने वैभव के खेल विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। उसकी प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण उल्लेखनीय है।” प्रधानमंत्री ने यह भी जोड़ा कि ऐसे प्रयासों से देश को भविष्य के विश्वस्तरीय खिलाड़ी मिलते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लगभग सभी घरेलू टूर्नामेंटों में वैभव को खेलने का अवसर दिलाना, उनका मनोबल बनाए रखना और हर स्तर पर उनका मार्गदर्शन करना इस बात का प्रमाण है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सिर्फ वर्तमान नहीं, बल्कि आने वाले समय की तैयारी कर रखी है।
आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन इतना प्रभावी रहा है कि आज न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उनके खेल की चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने न केवल अपने प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी, बल्कि बिहार और बीसीए का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से स्थापित किया।
—————