बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ जहां शिक्षक संघ आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश सरकार को घेरने पर लगी हुई है।
इसी कड़ी में भाजपा ने शिक्षकों के समनर्थन का भी ऐलान किया है। गुरुवार को बिहार विधानसभा पटना से कथित तौर पर भाजपा के दो विधायकों को राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा उठाने के बाद बाहर निकाल दिया गया।