17 जून से जियो सिनेमा पर शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी 2 खूब चर्चा में बना हुआ है। फलक नाज इस शो की पहली कैप्टन है।

शो का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार देखने को मिला है। पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान के साथ मनीष पॉल भी नजर आए। उन्होंने अपना मस्ती वाला माहौल बनाया। दरअसल वो अपनी सीरीज रफूचक्कर को प्रमोट करने में जुटे हैं। जो 15 जून को रिलीज हुई थी। खबर है कि वो अपना अलग सेगमेंट लेकर आएंगे जिसमें वो घर वालों की टांग खींचते दिखेंगे।

फिलहाल शो के पहले वीकेंड का वार में  सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई है तो वहीं एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।

जी हां, घर से पलक पुरसवानी बाहर हो चुकी हैं और जाहिर है इससे अविनाश सचदेव को काफी राहत मिली होगी। दोनों की काफी खटपट हो रही थी। बता दें कि ये दोनों एक्स कपल हैं। दोनों का खराब रिश्तों पर ब्रेकअप हुआ था। वहीं हाल अब भी देखने को मिल रहा है। घर में अविनाश और पलक की काफी बहस पहले हफ्ते होते नजर आई है। वीकेंड का वार आने से पहले दोनों में काफी घमासान हुआ था।

शो के पहले हफ्ते में चार कंटेस्टेंट बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। जिसमें बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, पलक पुरस्वानी और अविनाश सचदेव के नाम शामिल थे। वहीं पुनीत सुपरस्टार को शो से 24 घंटे के भीतर ही आउट कर दिया गया था।

पिछली बार करण जौहर ने ये शो होस्ट किया था लेकिन ओटीटी के बिग बॉस की कमान इस बार सलमान खान ने संभाली है।

बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights