लखनऊ में बड़े व्यापारी की बिस्कुट फैक्टरी में लगी विकराल आग
लखनऊ, 03 मई(हि.स.)। लखनऊ में अमौसी मार्ग पर गंगा नगर क्षेत्र में बड़े व्यापारी अखिलेश कुमार की बिस्कुट बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गयी। फैक्टरी की आग ने कुछ मिनटों के भीतर विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में वहां पहुंची फायर सर्विस के कर्मचारियों ने आग बुझाने और फैक्टरी के भीतर फंसे कुछ कर्मचारियों को बाहर निकालने का कार्य किया।
फैक्टरी में लगी आग से आसमान काला हो गया तो वहां बचाव कार्य में जुटे फायर कर्मचारियों ने तीन और वाहनों को मौके पर बुलवाया। घटना के बाद हालात को काबू करने के लिए जुटे फायर कर्मियों ने फैक्टरी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल ही सरोजनीनगर थाने की पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल भेजवाया। फैक्टरी के बाहर लगी भीड़ को पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल से दूर कर दिया।
सरोजनी नगर फायर सर्विस अधिकारी सुमीत प्रताप सिंह ने बताया कि गंगा नगर में बिस्कुल फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस की चार वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। पहले तो रेस्क्यू कर फैक्टरी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है। फायर सर्विस विभाग के कर्मचारियों की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग के कारण फैक्टरी के बाहर खड़ी कार पूरी तरह से जल गयी है।