सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पांच दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने हर किरदार से फैंस के दिलों को छू लिया है। बिग बी के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, ऐसे में उनकी यादगार वस्तुओं की नीलामी प्रशंसकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
इस बार अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन बेहद खास होने वाला है, जिसमें उनकी कुछ यादगार चीजें नीलाम की जाएंगी। बिग बी 11 अक्टूबर को 81 साल के हो जाएंगे। बिग बी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ऐतिहासिक नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। इस नीलामी की मेजबानी रिवास एंड इवेस द्वारा की जा रही है।
‘बच्चनेलिया’ नाम से आयोजित होने वाली यह नीलामी 5 से 7 अक्टूबर तक चलेगी। अमिताभ बच्चन की जिन चीजों की नीलामी की जाएगी उनमें उनकी चुनिंदा ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘फरार’ और ‘के शो कार्ड सेट शामिल हैं। ‘शोले’, फिल्म में पोस्टर, तस्वीरें, लॉबी कार्ड, फिल्म पुस्तिकाएं और मूल कलाकृतियां शामिल हैं। इतना ही नहीं, ‘शोले’ की सफलता के बाद रमेश सिप्पी ने कलाकारों के लिए जो खास पार्टी रखी थी, उसकी तस्वीरें भी नीलामी में मौजूद रहेंगी।
इसके अलावा फिल्म ‘मजबूर’, ‘मि. नटवरलाल’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’, ‘कालिया’, ‘नसीब’, ‘सिलसिला’ और प्रसिद्ध फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष द्वारा शूट किया गया अमिताभ का एक दुर्लभ स्टूडियो चित्र भी नीलाम किया जाएगा। 81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। जल्द ही वह मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गणपत’ और ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, जबकि ‘कल्कि 2898 एडी’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।