एबीवीपी के छात्रनेता ने क्या बताया?
बीएचयू प्रशासनिक भवन के पास एबीवीपी के छात्र नेता वीसी ऑफिस के बाहर छात्राओं की सुरक्षा और बीएचयू परिसर में आईआईटी के बाहर चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना कर रहे एबीवीपी के छात्र नेताओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि बीएचयू कैंपस का विभाजन हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीएचयू प्रशासन द्वारा जिस तरह से साजिश के तहत विभागों का बंटवारा कर दिया गया एक समय था की सभी विभाग एक होते थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के इस अनैतिक प्रयास को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। बीएचयू कैंपस में जो घटित हुआ है वह काफी दुखद व निंदनीय है और यह घटना विश्वविद्यालय के नकारेपन के कारण हुई है। क्योंकि लाखों करोड़ों रुपए ऊपर बैठे लोग डकार जाते हैं लेकिन जब सुरक्षा की बात आती है तो अपना पल्ला झाड़ लेता है।
वाराणसी के बीएचयू कैंपस में छात्रा से कथित छेड़खानी के बाद माहौल काफी खराब हो गया हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बीएचयू आईआईटी कैंपस के बाहर चारों तरफ बाउंड्री वॉल लगाने की बात कही गई है। वही बाउंड्री वॉल को लेकर छात्रों और छात्र संगठनों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें बीएचयू आईआईटी कैंपस का हिस्सा है लेकिन यदि यह बाउंड्री वॉल होती है तो यह हिस्सा कैंपस से अलग हो जाएगा। एबीवीपी द्वारा वीसी ऑफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई।