भारतीय सद्भावना मंच का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम शुरू
आएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार करेंगे शिरकत
गाजियाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में भारतीय सद्भावना मंच का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हो गया है। पहले दिन खड़ाउ स्थापना की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार हैं, जिन्हें सुनने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से तकरीबन 400 लोग कार्यक्रम में पधार रहे हैं।
पहले दिन मंच की ओर से आयोजित बैठकों में देश की कैसे सुद्ढ़ बनाया जाए, इस बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया गया। साथ ही मंच के कार्यकर्ताओं का परिचय सम्मेलन भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम 27 अप्रैल तक चलेगा। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन और देशभक्ति प्रस्तुति होंगे। प्रथम दिन मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, मंच की संयोजिका साध्वी कल्पना, अर्जुन मूंदड़ा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
———–