पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में करीब 5.67 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में करीब 74,000 सीटों के लिए मतदान होगा।
बता दें कि प्रचार के दौरान पूरे राज्य में जनसभाएं, रोडशो और घर-घर जाकर प्रचार किया गया। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत अनेक नेताओं ने भाग लिया।
स्थानीय कंटेन पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक अमलेंदु बिस्वास ने कहा कि वह 8 जुलाई को मतदान के दिन राज्य भर में घूमेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को खराब करने का कोई प्रयास न किया जाए।