अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी परफेक्ट कपल के तौर पर दुनिया भर में मशहूर है। दोनों ही एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से नहीं कतराते। अनुष्का को अक्सर क्रिकेट मैदान में विराट को चेयर करते देखा गया है। वहीं हाल ही में बीसीसीआई के नए नियम के तहत विराट कोहली पत्नी और बच्चों के साथ उतना समय नहीं बिता पाएंगे, जितना उन्हें चाहिए। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बीसीसीआई के नए नियम पर नाराजगी जताई। अब अनुष्का शर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट करके विवाद को नया मोड़ दे दिया है।

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया जिसमें लिखा है-‘आपको जानने वालों के दिमाग में आपके अलग-अलग वर्जन होते हैं।आप अपने बारे में जो सोचते हैं, वह आपके लिए ही है और उसे भी आप वाकई में पहचानते नहीं हैं।आप जिस किसी से मिलते हैं, जिससे आपका रिश्ता होता है या राह चलते जिससे नजरें टकराती हैं, वो अपने दिमाग में आपकी एक इमेज बना लेते हैं। ‘

उन्होंने आगे लिखा-‘आप अपनी मां के लिए, पिता के लिए, भाइयों के लिए वही शख्स नहीं होते जो आप अपने कलीग, साथी या पड़ोसी के लिए होते हैं। लोगों के दिमाग में आपके कई वर्जन मौजूद हैं। आपका हर वर्जन वजूद में है फिर भी आपकी खुद को लेकर समझ, दूसरों जैसी नहीं है।’
अनुष्का के फैंस उनकी पोस्ट को विराट कोहली के बयान से जोड़कर देख रहे हैं जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के नियम की आलोचना की है जिसके अनुसार मैन क्रिकेटरों को अब अपने परिवार के साथ समय बिताने का कम वक्त मिलेगा।

वहीं विराट कोहली मानते हैं कि यह नियम वे लोग लेकर आए हैं, जो नहीं जानते कि परिवार की मौजूदगी के खिलाड़ियों के लिए क्या मायने होते हैं। क्रिकेटर ने बैंगलुरु में इंटरव्यू में कहा- ‘लोगों को समझाना कितना मुश्किल है कि बाहर की इंटेंस घटनाओं के बाद हर बार फैमिली से मिलना कितना सुकूनदेह होता है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को पता है कि यह किस तरह के मूल्यों को बढ़ावा देता है. मुझे इसे लेकर अफसोस होता है जिन लोगों का कोई कंट्रोल नहीं है, उन्हें चर्चा में लाया जाता है। मुझे लगता है कि उन्हें दूर रखना चाहिए।’