स्वच्छता प्रशिक्षण में बरेली के नागरिकों ने दिखाया नेतृत्व, अपशिष्ट प्रबंधन पर मिला प्रशिक्षण

बरेली, 08 मई (हि.स.) । नगर निगम बरेली द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “नागरिक नेतृत्व में अपशिष्ट प्रबंधन” विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए हॉल, सिविल लाइंस में हुआ। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स को संस्था के विनीत पटेल व गौरव चौहान द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पृथक्करण, होम व कम्युनिटी कम्पोस्टिंग, प्लास्टिक वर्गीकरण सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य अतिथि उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण के दौरान लगे स्टॉल्स पर कचरे के प्रकार, एकल उपयोग की वस्तुओं के विकल्प व कम्पोस्टिंग मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिन्हें प्रतिभागियों ने सराहा।

कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक, पार्षदगण, एनजीओ, ब्रांड एम्बेसडर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सहित विभिन्न हितधारकों की उपस्थिति रही।

अंत में उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वच्छता में जनभागीदारी को अहम बताते हुए अगले दिन की कार्यशाला में प्रतिभाग की अपील की। यह आयोजन नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights