महावतपुर गांव निवासी जसवीर पुत्र ईश्वर बुधवार की देर शाम किसी काम से गांव में स्थित शराब के ठेके पर अपने भाई प्रवेन्द्र के साथ खड़ा हुआ था। कुछ देर बाद प्रवेन्द्र वहां से चला गया। तभी कुछ लोग वहां पर आए और गाली-गलौच करते हुए जसवीर को जान से मारने की नियत से गोली मार दी।
गोली जसवीर की धाती पर लगी है। इससे जसवीर लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण उधर दौड़े, तो हमलावर जसवीर को मृत समझाकर वहां से भाग निकले। सूचना पर संबंधित चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरत-फुरत में जसवीर को लेकर सीएचसी पर पहुंची। इस दौरान सीओ सविरत्न गौतम, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेन्द्र भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उधर चिकित्सकों ने जसवीर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया है।
गोली लगने की घटना हुई है, अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर ही मामले की जांच कर रही है।