बंजारी जंगल धधका : दो किमी तक फैली आग, हरे-भरे पेड़ जलकर राख

मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। ड्रमंडगंज वन रेंज के बंजारी कलां वनक्षेत्र में शुक्रवार शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। लगभग दो किलोमीटर के दायरे में जंगल जलकर राख हो गया। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती गई। जंगल में मौजूद बांस, पलाश, तेंदू, सलई, अर्जुन सहित कई प्रजातियों के वृक्ष और जड़ी-बूटियां खाक हो गईं।

ग्रामीणों ने रात में ही आग की सूचना वन विभाग को दी।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे वनदरोगा अभिषेक और वनरक्षक सर्वेश्वर पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि इसे रात में दूर से ही देखा जा सकता था। आग के कारण जंगल में रहने वाले कई जंगली जानवरों के जीवन पर संकट गहरा गया है। आग से बचने के लिए वन्यजीव इधर-उधर भागने को मजबूर हो गए। कई जानवर इसकी चपेट में आने से मौत के मुंह में समा गए। वन क्षेत्राधिकारी वीके तिवारी ने बताया कि वन विभाग की टीम आग बुझाने का हर संभव प्रयास कर रही है। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। टीम फायर कटिंग और पेड़ों की टहनियों से आग को काबू करने का प्रयास कर रही है। वन विभाग का दावा है कि जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights