ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन एक्सिडेंट के एक महीने पूरे हो चुके हैं। इसी बीच ऐसी ही एक और त्रासदी की वॉर्निंग के साथ अज्ञात लेटर सामने आया है।
दक्षिण मध्य रेलवे को हाल ही में एक गुमनाम पत्र मिला है। जिसमें अगले सप्ताह “हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद” मार्ग पर “बालासोर जैसी ट्रेन त्रासदी” की चेतावनी दी गई है।
गुमनाम चिट्ठी के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे के आधिकारिक सूत्र ने कहा, तेलंगाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि बालासोर हादसे में 230 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी। पश्चिम बंगाल के शालिमार से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली ट्रेन के साथ यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई थी। एक मालगाड़ी भी दोनों ट्रेनों के साथ टकराई।