⇒ तेजस मुदगल ने दी उत्तराखंडी संगीत व लोक गीत की शानदार प्रस्तुति
बहादुरगढ़। शहर के बाल भारती स्कूल मे अंतर- स्कूल सांस्कृतिक विरासत विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को किसी एक राज्य की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करना था।
इस प्रतियोगिता मे पी.डी.एम. पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गतिविधि प्रभारी प्रोमिला कौशिक ने बताया कि स्कूल की ओर से प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले तेजस मुदगल, कनिष्का, मान्या, कुनाल, कीर्ति, देशना, कृति, लक्षिता, कृतिका, नैंसी, तन्वी व पारुल ने उत्तराखण्ड राज्य की सांस्कृतिक विरासत को स्वाभाविक रूप से प्रस्तुत करने के लिए सतत अभ्यास किया था जिसके परिणामस्वरूप प्रतियोगिता मे प्रस्तुत संगीत व लोक गीत वास्तविक लग रहे थे। प्रभारी ने बताया कि स्कूल की ओर से प्रतिभागियों मे तेजस मुदगल द्वारा उत्तराखण्ड का स्थानीय संगीत व लोक गीत व अन्य द्वारा नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया जिसे देख कर वहां उपस्थित जनसमूह ने भी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को सराहा।