ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन करने और अर्जी लगाने के लिए आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा पूरी तरह से जाम हो गया। नोएडा मेट्रो तो पूरी तरह से पैक हो गई। हाल यह है कि नोएडा मेट्रो के हर स्टेशन पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। किसी भी स्टेशन पर रत्तीभर भी जगह नहीं बची हुई है। हर किसी में बाबा बागेश्वर के दर्शन करने की होड़ लगी है। लोग एक दूसरे से पहले बाबा तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

आपको बता दें कि जैतपुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान आज यानि बुधवार को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भक्तों की अर्जी लगाई जा रही है और पर्ची खोली जा रही है। चेतना मंच ने इस संबंध में मंगलवार को ही एक समचार का प्रकाशन किया था कि बुधवार को बाबा के दरबार में अर्जी लगाई जाएगी। बाबा के दरबार में अर्जी लगाने और अपने नाम की पर्ची खुलवाने के लिए श्रद्धालुओं में इस कदर होड़ लग गई कि हर कोई बाबा तक सबसे पहले पहुंचने के लिए तड़के ही अपने घर से ​निकल पड़ा।

बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे से ही दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई। सुबह के नौ बजते बजते नोएडा मेट्रो के स्टेशनों पर ऐसी स्थिति बन गई कि कहीं पर भी रत्तीभर भी जगह नहीं बची। स्टेशन के प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर और स्टेशन के बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। दिल्ली और नोएडा मेट्रो का प्रत्येक स्टेशन जय श्रीराम और बाबा बागेश्वर के नारों से गूंज रहा है।

बताया जाता है कि बाबा बागेश्वर के दर्शन करने, उनकी कथा सुनने के लिए न केवल दिल्ली, एनसीआर और नोएडा ​बल्कि आसपास के तमाम जनपदों के अलावा बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और दूरस्थ राज्यों से भी श्रद्धालु नोएडा पहुंच रहे हैं। बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ ने रिकार्ड तोड़ दिया है। बाबा बागेश्वर के आयोजन में आज तक कहीं पर भी दिखाई नहीं दी, जितनी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दिख रही है।

आपको बता दें कि 10 जुलाई से शुरू हुई बाबा बागेश्वर की कथा 16 जुलाई तक चलेगी। इस लिहाज से दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालु यहां पर पहुंचे हैं और कथा सुनने, बाबा के दर्शन करने के लिए पंडाल और पंडाल के बाहर डटे हुए हैं। हाल यह है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर के तमाम होटल और धर्मशालाएं पूरी तरह से फुल हो चुकी है।

भीड़ के कारण कई अन्य office जाने वाले लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि नोएडा मेट्रो की ऐक्वा लाइन पर किसी भी प्रकार का कोई भी इंतज़ाम नहीं किया गया है जिसकी वजह से लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो स्टेशन 51 पर लगी भीड़ जो डिपो स्टेशन तक जाती है। उसमें श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से 2 महिलाएं घायल भी हो गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights