बीए की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
हमीरपुर 10 मई (हि.स.)। बिवांर थाना क्षेत्र में बीए फाइनल की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिवांर थाना क्षेत्र के धनपुरा कल्ला निवासी बरदानी प्रजापति की पुत्री आकांक्षा (19) ने शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। देर रात लगभग 2 बजे छात्रा के पेट में दर्द उठा और इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार काे बताया कि मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————