सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। मुकदमे की सुनवाई एमपी- एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट) में चल रही है। तीनों आरोपियों के 313 के तहत बयान भी दर्ज हो चुके हैं। मंगलवार को भी इस प्रकरण की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा, बेटा अब्दुल्ला आजम खां कोर्ट में पेश हुए। शहर विधायक आकाश सक्सेना के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आजम खां की ओर से 28 गवाहों की सूची कोर्ट में पेश की गई थी, जिसमें से अब्दुल करीम और तस्लीम को बयान के लिए बुलाया था। दोनों के बयान पूरे हो गए हैं। गवाही के तौर पर बचाव पक्ष की ओर से सपा नेता आजम खां के साले की शादी की कैसेट और जौहर डे पर हुए कार्यक्रम की कैसेट को चलवाया गया। अब अगले गवाह को तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सपा नेता आजम खान परिवार समेत कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से दो और गवाहों को पेश किया गया, जिसमें दोनों की गवाही हुई। इस दौरान कोर्ट में सपा नेता आजम खां के साले की शादी और जौहर डे की कैसेट भी चलाई गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी।
पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने के मामले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां व उनके परिवार के लोगों के समर्थन में सफाई साक्ष्य पूरी होने के बाद आज होने वाली अभियोजन पक्ष की बहस नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई एक जून को होगी। इस दौरान आजम खां भी कोर्ट में पेश हुए।
पड़ोसी पर जानलेवा हमले का यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है। जेल रोड टंकी नंबर पांच निवासी मोहम्मद अहमद ने वर्ष 2019 में गंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि मकान पर कब्जे को लेकर सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, उनके भाई शरीफ अहमद और भतीजे बिलाल अहमद ने उन पर जानलेवा हमला किया साथ ही रंगदारी भी मांगी। साथ ही धमकाया भी। इस मामले में पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। एमपीएमएलए (सेशन) कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।