अयोध्या में 22 जनवरी को गर्भगृह में विराजमान होने जा रहे राम लला के लिए देशभर से भक्त अपनी इच्छा से वस्तुएं अयोध्या भेज रहे हैं। इसी दिशा में इस संगम नगरी से एक युवक ने राम मंदिर के लिए 8 अलमारियां तैयार की हैं जिन्हें बुधवार को यानी आज अयोध्या के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना किया जाएगा। मंगलवार शाम को यहां संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान जी मंदिर में मुख्य पुजारी महंत बलबीर गिरि द्वारा इन अलमारियों का विधि-विधान से पूजन किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्री मठ बाघंबरी गद्दी के महंत बलबीर गिरि ने संवाददाताओं को बताया कि अयोध्या धाम में भगवान राम के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है और पूरे देश से भक्तजन अपनी ओर से कुछ न कुछ भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से भक्तों द्वारा ये अलमारियां अयोध्या भेजी जा रही हैं। भगवान के वस्त्र आदि इन अलमारियों में रखे जाएं, इस भाव से हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना करते हुए इन्हें भेजा जा रहा है।
प्रयागराज के नैनी में अलमारी का कारखाना चलाने वाले अर्पित तिवारी ने बताया कि एक सप्ताह में कुल 10 अलमारियां तैयार की गईं जिनमें से 2 अलमारियां लेटे हुए हनुमान जी को समर्पित की गई हैं और 8 अलमारियां अयोध्या के लिए बुधवार सुबह रवाना की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन अलमारियों पर पाउडर ‘कोटिंग’ की गई है जिससे लंबे समय तक इनकी पेंटिंग यथावत रह सके। उनका कहना था कि साथ ही इन पर ‘यूवी’ कोटिंग की गई है जिससे इसका प्रिंट जल्दी निकलेगा नहीं। तिवारी ने कहा कि इस समय हर कोई अयोध्या के लिए कुछ न कुछ करना चाहता है, इसलिए मेरे भीतर अलमारी समर्पित करने की इच्छा जगी।
प्रयागराज से हाजी मोहम्मद असलम ने कश्मीर से लोई शॉल मंगाकर भगवान राम के लिए भेजने की व्यवस्था की। लेटे हनुमान मंदिर में अलमारियों के पूजन के समय उपस्थित असलम ने कहा कि यह शॉल भगवान राम के लिए हमने कश्मीर से मंगाई है और हमने इसे हमारे गुरू जी (बलबीर गिरि) के माध्यम से अयोध्या भेजने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह शॉल भगवान के लिए भेजकर यह संदेश देना चाहता हूं कि हिंदू मुसलमान सिख ईसाई, आपस में हैं सब भाई-भाई।