सूर्यवंशी क्षत्रियों ने 500 साल पुरानी प्रतिज्ञा पूरी हाेने पर निकाली शोभा यात्रा
अयोध्या, 9 मार्च (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य रामलला के मंदिर निर्माण के साथ ही सूर्यवंशी क्षत्रियों की 500 साल पुरानी प्रतिज्ञा पूरी हो गई। सरयू नदी के दोनों किनारे बसे 115 गांव के सूर्यवंशी ठाकुर समाज ने अपने पूर्वजों की सौगंध को निभाते हुए पगड़ी धारण की और पैरों में चमड़े की जूतियां पहनकर रविवार काे इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया।
इस माैके पर लता मंगेशकर चौक से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोग जय श्री राम के उद्घोष के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचे। भव्य यात्रा में भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने भी हिस्सा लिया और इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हमारे क्षत्रिय समाज के संरक्षक और अध्यक्ष दादा गुरु प्रसाद सिंह की अगुवाई में हम सभी ने प्रभु श्रीराम का दर्शन किया, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। समाज के लोग इस अवसर पर एकजुट हुए और धार्मिक आस्था को एक नई दिशा दी। इस दाैरान ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, राजेश सिंह, सुरकेश सिंह, अविचल सिंह, अखंड प्रताप सिंह, शम्भूनाथ सिंह, दीपू, विपिन सिंह, आदित्य सिंह, हर्ष सिंह, पम्मी सिंह, आलोक सिंह, रमाशंकर सिंह सहित समाज के सैकड़ों बुजुर्गों की उपस्थिति रही।
——————