नगर निगम शिविर लगाकर कल से दूर करेगा कर की विसंगतियां

अयोध्या, 15 मार्च (हि.स.)। नगर निगम में शिविर लगाकर जीआईएस आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अयोध्या धाम में शिविर के आयोजन की शुरुआत 17 मार्च से होगी। शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। शिविर का निरीक्षण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी भी करेंगे।

आगामी 17 मार्च को अभिराम दास एवं रामकोट वार्ड की आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 18 को अशोक सिंघल नगर एवं रामचंद्र परमहंसदास नगर वार्ड का शिविर तुलसी वाड़ी रामघाट चौराहा पर आयोजित होगा। 19 को वशिष्ठ कुंड वार्ड के लोगों के लिए राघव विहार कॉलोनी में शिविर का आयोजन होगा। 20 को विद्या कुंड वार्ड का शिविर विद्याकुंड चौराहे पर आयोजित होगा। इसके अलावा 21 को मणिरामदास छावनी वार्ड का शिविर पशु चिकित्सालय अयोध्या में आयोजित किया जाएगा। 22 को देवकाली वार्ड का शिविर मधुसूदन विद्यालय पर आयोजित होगा। आगामी 23 को हनुमान कुंड वार्ड का शिविर तुलसी स्मारक भवन एवं 24 को लक्ष्मण घाट का शिविर उर्दू बाजार में आयोजित होगा। शिविर में स्थानीय पार्षद जनसमस्याओं के निस्तारण में अहम भूमिका अदा करेंगे। उक्त जानकारी शनिवार को जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights