सिक्किम में साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए अयोध्या निवासी लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी

अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लोगों की बचाई जान,

शहीद के पार्थिव शरीर को आज एयरक्राफ्ट के द्वारा लाया जाएगा अयोध्या

पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत आत्मा को दी जाएगी मुखाग्नि

अयोध्या, 23 मई (हि.स.)। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सिक्किम में तैनात लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी एक ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को शहीद हो गए हैं। वे अयोध्या के थाना कैंट के मझवां गद्दोपुर के रहने वाले हैं। 2019 में सेना में लेफ्टिनेंट पद पर सिक्किम में तैनाती हुई थी। यह अपने मां बाप के इकलौते बेटे हैं। पिता जंग बहादुर तिवारी मर्चेंट नेवी में वर्तमान में अमेरिका में तैनात हैं और माता नीता तिवारी कौशलपुरी में स्थित मकान में रहती हैं। पिता को जानकारी दी गई है। जो कल अयोध्या पहुंचेंगे।

23 वर्षीय लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी सिक्किम में ऑपरेशनल गश्त पर थे,इस दौरान उनका एक साथी जवान नदी में गिर गया । पानी का बहाव तेज था, जवान बहने लगा। यह देख साल के लेफ्टिनेंट शशांक नदी में कूद गए. साथी को तो मौत के मुंह से खींचकर बाहर निकाल लाए, लेकिन खुद जान गंवा बैठे।

उनका पार्थिव शरीर आज एयरक्राफ्ट के जरिए अयोध्या लाया जाएगा और शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ माझा जमथरा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर गांव और पूरे जिले में शोक की लहर है, साथ ही सेना के जवान पर गर्व भी है। गांव वालों का कहना है कि वह हमारे बीच से एक सच्चा हीरो निकला।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights