सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही ‘आवारापन’ और ‘आशिकी-2’
बॉलीवुड में इन दिनों क्लासिक फिल्मों की रि-रिलीज का ट्रेंड जोरों पर है। ‘सनम तेरी कसम’, ‘सत्या’, ‘तुम्बाड’, ‘लैला मजनू’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों के बाद अब दो और यादगार रोमांटिक फिल्मों की दोबारा रिलीज की खबर आई है। इमरान हाशमी की ‘आवारापन’ और श्रद्धा कपूर व आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘आशिकी-2’ जल्द ही सिनेमाघरों में वापसी करने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों ने अपनी रिलीज के वक्त दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब एक बार फिर फैंस को इन्हें बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
एक इंटरव्यू में अभिनेता सलिल आचार्य ने खुलासा किया कि उनकी डेब्यू फिल्म ‘आवारापन’ जल्द ही सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही ‘आशिकी 2’ भी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। सलिल ने कहा, “फिल्मों की रि-रिलीज का चलन वाकई शानदार है। ‘आवारापन’ को रिलीज हुए करीब 17 साल हो गए हैं और अब इसे फिर से सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा। हम सभी बेहद उत्साहित हैं। मैं बस इस पल का इंतजार कर रहा हूं।” फैंस को अब इन आइकॉनिक फिल्मों को फिर से थिएटर में देखने का मौका मिलेगा, जिससे पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी।
बॉलीवुड की दो मशहूर रोमांटिक-थ्रिलर फिल्में ‘आवारापन’ और ‘आशिकी-2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही हैं। ‘आवारापन’ (2007) में इमरान हाशमी, मृणालिनी शर्मा, श्रिया सरन और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। 29 जून, 2007 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 7.76 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ‘आशिकी-2’ (2013) में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म 26 अप्रैल, 2013 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 78.10 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। फैंस के लिए ये एक सुनहरा मौका होगा कि वे इन यादगार फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।———————