चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों का विरोध करने पर ऑस्ट्रेलिया में 23 वर्षीय एक भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने लोहे की छड़ से पीटा। मीडिया में आयी एक खबर में शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई।
‘ऑस्ट्रेलिया टुडे न्यूज’ की खबर के मुताबिक, सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में छात्र को उस समय निशाना बनाया गया, जब वह सुबह किसी काम से निकला था।
घटना के दौरान हमलावरों ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।
पीड़ित छात्र के हवाले से कहा गया, ‘आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे 4-5 खालिस्तान समर्थकों ने मुझ पर हमला किया।’
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मैं अपनी कार में बैठा, कुछ खालिस्तान समर्थक अचानक आ गए और उससे मारपीट की।