पांच बार की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया जब बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड  के खिलाफ वनडे विश्व कप मुकाबले में उतरेगी तो उसकी कोशिश बड़ी जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।

पिछले मैच में ओपनर डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने शानदार शतकों से टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। जिसके चलते टीम ने पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज की और अब वह इसी लय को बनाए रखना चाहेगी।

आस्ट्रेलिया को इस विश्व कप में बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड के खिलाफ सतर्क रहना होगा। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खासकर ओपनर लय में है। डेविड वार्नर के अलावा अब मिशेल मार्श की फॉर्म में वापसी आस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात है क्योंकि वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर सकते हैं। मार्श ने सलामी बल्लेबाज के रूप में सात पारियों में 108.3 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं। वहीं भरोसेमंद वार्नर बल्ले से लगातार चमक बिखेर रहे हैं।

आस्ट्रेलिया को नीदरलैंड के खिलाफ अपने मध्य क्रम के बल्लेबाज खासकर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। स्मिथ ने अपनी पिछली चार पारियों में केवल एक बार 30 का आंकड़ा पार किया है तो वही लाबुशेन भी अब तक अर्धशतक नहीं बनाया है और उनका स्ट्राइक रेट महज 65 के आसपास है।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्ले ज्यादातर मौके पर खामोश ही रहे लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंगलिस दो महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में पिछले मैचों में जम्पा अपनी फिरकी से विकेट निकालने में सफल रहे है तो वही हेजलवुड और स्टार्क ने भी लय हासिल कर ली है। इस मामले में कप्तान पैट क¨मस को थोड़ा सुधार करना होगा। वहीं ग्लेन मैक्सवेल से भी गेंद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम भी पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत से प्रेरणा लेकर टूर्नामेंट में अपनी अभियान को जीवित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भले ही नीदरलैंड वनडे में कभी आस्ट्रेलिया को हराने में सफल नहीं रहा है। टीम को 2003 और 2007 में आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

मौजूदा विश्व कप में हालांकि टीम ने साबित किया उसके पास किसी भी टीम के खिलाफ उलटफेर करने की क्षमता है। दक्षिण अफ्रीका को हराने के साथ यह टीम श्रीलंका को कड़ी टक्कर देने में सफल रही थी। टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया है लेकिन ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडोड का बल्ला अभी तक कुछ खास नहीं कर पाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights