मुजफ्फरनगर। एटीएम बदलकर बैंक खाते से रकम को उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दोनों के कब्जे से धोखाधड़ी कर लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई। पकड़े गए दोनों शातिर ठगो ने पुलिस पूछताछ में जुर्म का इकबाल किया है। पकड़े गए शातिर ठगों की पहचान रवि पुत्र रणविजय सिंह निवासी गांव नोगबातीर थाना कुंडवार जनपद सुल्तान पुर हाल निवासी एफ 118 अमन विहार किराड़ी सुलेमान नगर थाना अमन विहार दिल्ली एवं संदीप पुत्र नफे सिंग निवासी गांव बहुतबाला थाना सदर जिला जींद हरियाणा हाल पता गली नंबर तेरह मंगोलपुरी थाना राजपार्क दिल्ली के रूप में हुई है।


सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर खाते से रकम उड़ाकर अपने सोक मोज पूरे किया करते थे। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गत 27 सितंबर को मंसूरपुर थाना पर ठगो द्वारा एटीएम से रकम उड़ाने की घटना से अवगत कराते हुए पीड़ित द्वारा तहरीर कार्यवाही की गुहार लगाई गई थी। मंसूरपुर थाना प्रभारी ने घटना का जल्द खुलासा करने एवं अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए जांच शुरू कर दी गई। वहीं एक सप्ताह में ही घटना का राजफाश करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी की गई। वहीं शातिर ठगों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई यूपी 16 डीई 8730 बुलेट 40 हजार नगद एक पीओएस मशीन के अलावा विभिन्न बैंकों के बारह एटीएम आदि बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शातिर ठगों द्वारा एक जिले में केवल एक बार ही घटना को अंजाम दिया जाता था। बताया गया कि उत्तराखंड एवं यूपी में भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर ठगों को कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights