एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए निशानेबाजी में भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल अपन नाम कर दिया है। आज महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में 17 वर्षीय पलक ने स्वर्ण पदक और 18 वर्षीय ईशा सिंह ने रजत पदक जीत लिया है।

आज सुबह पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि युवा निशानेबाजी ईशा सिंह की अगुवाई में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रजत पदक अपने नाम किया । अब एशियाई गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में 17 वर्षीय पलक ने स्वर्ण पदक और 18 वर्षीय ईशा सिंह ने रजत पदक अपने नाम कर लिया है।

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में 18 वर्ष की ईशा ( 579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575 ) का कुल स्कोर 1731 रहा । चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है । चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला ।

ईशा और पलक क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहकर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी पहुंच गए । दिव्या दसवें स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकी ।

ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है ।वहीं ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights