इस सर्वे की कार्रवाई में हिन्दू पक्ष से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, सुभाष नंदन और पंडित सुधीर त्रिपाठी मौजूद हैं। इसके अलावा मुस्लिम पक्ष से कोई भी मौके पर उपस्थित नहीं है। ऐसे में हिन्दू पक्ष की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की गयी है। वहीं मुस्लिम पक्ष आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका पर सुनवाई का इंतजार करेगा। उसके फैसले के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिसर के एएसआई सर्वे के आदेश दिए हैं। 21 जुलाई को सिविल कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की कार्रवाई 24 जुलाई को हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पर रोक लगाई गई थी। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई 27 जुलाई को हुई थी और गुरुवार को हाईकोर्ट ने इस मामले में महत्वपूर्ण फैसला देते हुए सर्वे की कार्रवाई को जारी रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को आदेश का पालन कराने का भी निर्देश दिया है।